Uncategorized
*शुगरा बी का इंतकाल, कल स्थानीय कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक*

शुगरा बी का इंतकाल, कल स्थानीय कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया। मंसूरी समाज के प्रतिष्ठित स्व. गुलशेर खां मंसूरी (फाटक वाले खिरकिया) की पत्नी एवं लतीफ, शकूर, शब्बीर, इब्राहिम (इब्बु), मोहम्मद, इशाक मंसूरी की माताजी एवं शाहरुख मंसूरी (बैंक ऑफ बडौदा) की दादी शुगरा बी का 95 वर्ष उम्र में गुरुवार शाम 4 बजे निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा दिन शुक्रवार 19 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे निज निवास से कब्रिस्तान ले जाई जावेगी। जहां उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।




