*शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़: लेखा प्रभारी 10 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार*….. ..*(देखे वीडियो)* *पेंशन के बदले 10 हजार की मांग लोकायुक्त ने शिक्षा विभाग के लेखा प्रभारी को पकड़ा*….. *शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचार उजागर, लेखा शाखा प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा*

लेखा शाखा प्रभारी ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो
धार। पेंशन प्रकरण और एनपीएस कटौती राशि जारी कराने के बदले रिश्वत मांगने वाले लेखा शाखा प्रभारी को लोकायुक्त टीम ने बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आवेदक रणजीत बामनिया, निवासी धार, ने 28 नवंबर को लोकायुक्त एसपी इंदौर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता कुंवरसिंह बामनिया, जो सीएम राइज स्कूल डही में चपरासी के पद से 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे, उनकी पेंशन और एनपीएस राशि आहरण करने के बदले लेखा शाखा प्रभारी दिनेश भिड़े द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
सत्यापन में सही पाए आरोप, कार्रवाई शुरू
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपों का सत्यापन किया, जो सही पाया गया। इसके बाद आज ट्रैप की कार्रवाई की गई।
10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ दबोचा
लोकायुक्त पुलिस ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय डही, जिला धार में दबिश देकर आरोपी दिनेश भिड़े (सहायक ग्रेड-3/लेखा शाखा प्रभारी) को आवेदक से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




