*शाहापुरा महाराष्ट्र में मूर्तिपूजक संघ के दो मुनियों की बड़ी दीक्षा हुई सम्पन्न एवं बाल मुमुक्षु निर्मय यतिन शाह मुंबई की दीक्षा तिथि की हुई उदघोषणा*….. *(देखे वीडियो)* *इस अवसर पर खिरकिया जैन श्री संघ से भी हुए उपस्थित*





शाहापुरा महाराष्ट्र में मूर्तिपूजक संघ के दो मुनियों की बड़ी दीक्षा हुई सम्पन्न एवं बाल मुमुक्षु निर्मय यतिन शाह मुंबई की दीक्षा तिथि की हुई उदघोषणा ।
इस अवसर पर खिरकिया जैन श्री संघ से भी हुए उपस्थित ।
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो

खिरकिया:- शहापूर, महाराष्ट्र के मानस मंदिर तीर्थ क्षेत्र में 6 दिसंबर 2025 को मूर्तिपूजक संघ के भुवन भानु सम्प्रदाय द्वारा दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री मुक्तिवल्लभ सुरीश्वरजी महाराजसाहेब के मुखारविंद से गुण वैभव एवं राज वैभव सुरीश्वरजी महाराज की बड़ी दीक्षा उनके सम्प्रदाय की परंपराओं और विधि विधान के साथ सम्पन्न हुई।
समारोह के दौरान मुंबई माया नगरी के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के लगभग 10 वर्षीय बाल मुमुक्षु निर्मय यतिन शाह का परिजनों ने गुरुचरणों में आज्ञापत्र समर्पित किया। उनकी दीक्षा 8 मई 2026 को मुंबई बोरीवली स्थित रॉयल कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने की स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसकी घोषणा से पूरा जिनशासन समाज आनंदित हो उठा।
ज्ञातव्य है कि आशीष समदड़िया खिरकिया के सुसराल पक्ष से जुड़े परिजनों के रिलेशन में होने से उनके आग्रह पर श्री मधुर मुनिजी म.सा.के सांसारिक भाई खिरकिया से वीर भ्राता आशीष समदड़िया समता महिला मंडल खिरकिया अध्यक्ष वीर भाभी रत्ना समदड़िया,नासिक से सुनील,उज्जवला, अंकुश गांग,जलगांव से सपना देडिया सहित मुंबई,बैंगलोर अन्य स्थानों से सैकड़ों जिनशासन श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी ने दीक्षा अनुमोदन समारोह एवं बाल मुमुक्षु की दीक्षा तिथि घोषणा का एक स्वर में हर्ष पूर्वक अनुमोदन किया।









