मध्य प्रदेश

*सामुदायिक स्वच्छता परिसर उपयोगी अवस्था में रहें – कलेक्टर* …… *शहरी क्षेत्रों में नियमानुसार अनुमति लेकर ही हो भवन निर्माण*……. *नेटवर्क विहीन ग्रामों में शिक्षकों को ई-अटेण्डेंस से मिलेगी छूट*




*जिले में जैविक दुग्ध विक्रय को मार्केट उपलब्ध कराया जाएगा*

*सामुदायिक स्वच्छता परिसर उपयोगी अवस्था में रहें – कलेक्टर*

*शहरी क्षेत्रों में नियमानुसार अनुमति लेकर ही हो भवन निर्माण*

*नेटवर्क विहीन ग्रामों में शिक्षकों को ई-अटेण्डेंस से मिलेगी छूट*

…..रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा 22 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने जिले में जैविक दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने तथा इसके विक्रय के लिये मार्केट उपलब्ध कराने के कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा है कि जैविक कृषि से जुड़े किसानों को जैविक दूध उत्पादन से जुड़ने के लिये भी प्रोत्साहित किया जाए।
सोमवार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसर उपयोगी अवस्था में रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। इन परिसरों में पानी की भी अनिवार्य रूप से उपलब्धता रहे। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान वे इन परिसरों की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिये निर्मित हेण्डवाश यूनिट भी दुरूस्त एवं उपयोगी अवस्था में रहें। बैठक में कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में उचित अनुमति के उपरान्त ही भवन निर्माण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बिना अनुमति के निर्मित भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की जाए। शिक्षकों की ‘‘हमारे शिक्षक एप’’ से ई-अटेण्डेंस की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि नेटवर्क विहीन ग्रामों में शिक्षकों को ई-अटेंडेंस से छूट दी जाए। इस दौरान ग्राम हंडिया में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। बैठक में शासकीय चिकित्सालयों में आवश्यक उपकरण दिये जाने के लिये भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पाबंद किया गया।
बैठक में नर्मदा परिक्रमा पथ की प्रगति, अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों के भ्रमण की जानकारी परख एप पर दर्ज करने एवं पटवारियों के ग्राम पंचायतों में बैठने के दिनों की सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज करने की स्थिति की भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, राजस्व वसूली के कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने कहा कि जिले में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता से सम्पन्न कराया जाए। ग्राम पंचायतों द्वारा जलकर एवं अन्य करों की वसूली में प्रगति लाने के भी बैठक में निर्देश दिये गये।
इस दौरान सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में बेहतर कार्य किये जाने एवं शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय एवं सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा श्री अशोक डेहरिया, एसडीएम खिरकिया सुश्री शिवांगी बघेल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!