*नहरों में पानी नहीं:किसानों की फसलें सूखने की कगार पर, दो दिन में समाधान नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन धरना*…. *SDM को किसानों ने सौंपा ज्ञापन*





नहरों में पानी नहीं—किसानों की फसलें सूखने की कगार पर, दो दिन में समाधान नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन धरना
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया।
माचक उप नहर टेल क्षेत्र के ग्राम पाहनपाट, सारंगपुर चोकड़ी, कुड़ावा और लोध्याखेड़ी के किसानों को नहर के अंतिम छोर तक पानी नहीं मिल पा रहा है। पिछले एक सप्ताह से सिंचाई विभाग के एसडीओ साहब केवल आश्वासन दे रहे हैं, जबकि खेतों की हालत लगातार बिगड़ रही है।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने आज खिरकिया sdm शिवानी बघेल को ज्ञापन सौंपा


किसानों ने बताया कि गेहूँ व मक्का की फसल पानी के अभाव में खराब होने लगी है, जिससे उत्पादन पर गंभीर असर पड़ना तय है। पहले ही सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है, ऐसे में नहरों में पानी न आने से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों ने संयुक्त रूप से महोदय एसडीएम को ज्ञापन देकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराया और त्वरित समाधान की मांग की।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों में नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया, तो सभी ग्राम इकाइयों के किसान मिलकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।










