मध्य प्रदेश

*नई हु साहिब नांदेड़ टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन की खंडवा को मिली सौगात*….. *काशी एक्स. का बरुड़ और सुरगांव बंजारी स्टेशनों पर ठहराव मिला*….. *सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री का आभार माना*

नई हु साहिब नांदेड़ टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन की खंडवा को मिली सौगात
काशी एक्स. का बरुड़ और सुरगांव बंजारी स्टेशनों पर ठहराव मिला।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री का आभार माना।

रिपोर्ट:यश पांडे

 : खंडवा में रेल मंत्रालय ने हु साहिब नांदेड़ टनकपुर नई साप्ताहिक ट्रेन की घोषणा की है। जिसका खंडवा ठहराव होगा।साथ ही काशी एक्सप्रेस का ठहराव अब बरुड़ और सुरगांव बंजारी रेलवे स्टेशनों पर दे दिया गया है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को प्राप्त पत्र में जानकारी दी गई है। नई रेल सेवा और ठहराव देने पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।

मध्य रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि नई साप्ताहिक ट्रेन संख्या 17631/32 हु साहिब नांदेड़ टनकपुर का रेल बोर्ड ने परिपत्र जारी किया है। आगामी दिनों में इस ट्रेन को रेल मंत्री और सांसदगण हरी झंडी दिखा कर नई ट्रेन की शुरुआत करेंगे। ट्रेन संख्या
17631 एक्स. नान्देड़ से प्रत्येक रविवार को रात 23:40 पर रवाना होकर खंडवा सोमवार सुबह आगमन करेंगी और मंगलवार को प्रातः 5:55 को टनकपुर पहुँचेंगी वापसी में 17632 एक्स. टनकपुर से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9:00 पर रवाना होगी है खंडवा बुधवार सुबह आयेगी और शाम 16:30 को नान्देड़ पहुँचेंगी। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि यह ट्रेन शुरू होने से खंडवा से उत्तराखंड की ओर सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।
यहां होंगे ठहराव हुजुरसाहिब नान्देड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, झाँसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, कासगंज, बदायूं, बरैली जंक्शन, इज्जतनगर, पीलीभीत, टनकपुर।

*बरुड और सुरगांव बंजारी स्टेशनों पर अब काशी एक्सप्रेस रुकेगी*
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल लगातार केंद्र के विषयों पर सक्रियता से जुटे हैं।खंडवा संसदीय क्षेत्र में केन्द्र की सड़क और रेल विकास और विस्तार पर नजर बनाए हुए हैं। भोपाल डीआरएम पंकज त्यागी ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को खंडवा इटारसी रूट पर आने वाले बरुड़ रेलवे स्टेशन और सुरगांव बंजारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15017/18 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर काशी एक्सप्रेस के ठहराव की मंजूरी की जानकारी पत्र के माध्यम से भेजी है। अगले कुछ दिनों में इसके ठहराव की शुरुआत की जाएगी।
फोटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!