*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिया IAS संतोष वर्मा प्रकरण का संज्ञान, जीएडी को सख़्त कार्रवाई के निर्देश*





मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिया संतोष वर्मा प्रकरण का संज्ञान, जीएडी को सख़्त कार्रवाई के निर्देश
रायपुर:यश पांडे


भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी संतोष वर्मा के प्रकरण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में जीएडी ने तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं:
1. फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर मिली आईएएस पदोन्नति रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
जीएडी जांच में पाया गया कि संतोष वर्मा द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नति फ़र्ज़ी एवं जाली दस्तावेज़ों के आधार पर प्राप्त की गई थी। उनके खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में आपराधिक मामले लंबित हैं। विभाग ने यह पदोन्नति अवैध मानते हुए उन्हें आईएएस सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया है।
2. जाली दस्तावेज़ से संनिष्ठा प्रमाणपत्र प्राप्त करने के आरोप में विभागीय जांच अंतिम चरण में
विभाग ने बताया कि संतोष वर्मा द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। साथ ही, उनके द्वारा लगातार मर्यादा-विहीन बयान जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया गया है।
3. उप सचिव पद से हटाकर जीएडी पूल में अटैच
राज्य शासन ने संतोष वर्मा को उप सचिव, कृषि विभाग के पद से हटाकर जीएडी पूल में बिना कार्य और बिना विभाग के अटैच किए जाने का आदेश जारी किया है।
—
यदि आप चाहें तो मैं इसे और अधिक संक्षिप्त, आक्रामक हेडलाइन वाली, या टीवी/सोशल मीडिया पोस्ट के फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।










