धर्म

*मंदसौर में समता भवन भूमि वंदन – परिवर्धन कार्यक्रम राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं गुरुभक्तों के साथ हुआ संपन्न*…… *मंदसौर,नगरी,ढोढर, रतलाम में संत – सतीयाजी के पावन दर्शन एवं सानिध्य का लाभ लिया*…. *क्षेत्रों में प्रवास कर संघ की रीति-नीति एवं धार्मिक सामाजिक गतिविधियों एवं प्रवृत्तियों से अवगत करवाया*




मंदसौर में समता भवन भूमि वंदन – परिवर्धन कार्यक्रम राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं गुरुभक्तों के साथ हुआ संपन्न।

मंदसौर,नगरी,ढोढर, रतलाम में संत – सतीयाजी के पावन दर्शन एवं सानिध्य का लाभ लिया।

क्षेत्रों में प्रवास कर संघ की रीति-नीति एवं धार्मिक सामाजिक गतिविधियों एवं प्रवृत्तियों से अवगत करवाया।

रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया:- श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन के अंतर्गत श्री साधुमार्गी जैन संघ मंदसौर में शुद्ध धार्मिक आराधना – साधना हेतु समता भवन भूमि वंदन – परिवर्धन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर रविवार को किया गया।
सर्व प्रथम समता भवन हेतु भूमि वंदन – परिवर्धन पर नवकार महामंत्र जाप के साथ मंत्रोपचार,जय जय कार जय जय कार राम गुरु की जय जय कार,गुरुवर हो तो कैसे हो राम गुरुवर जैसे हो…आदि नारों से स्थान गुंजायमान हो गया।
तत्पश्चात मंगलाचरण ,स्वागतगीत एवं समता संस्कार पाठशाला के बच्चों ने वर्तमान परिस्थितियों में आज की युवा पीढ़ी की दिशा किस और जा रही है! जाना किस और चाहिए उसको नाट्य रूपांतरण कर बताया सभी ने बहुत सराहा।
पधारे अतिथियों का परिचय महेश नाहटा एवं मंदसौर संघ के मंत्री राकेश चौधरी देते हुए कुशल संचालन कर सभी को मंत्र मुग्ध किया।
इस अवसर पर श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के गौरवशाली राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वीर पिता नरेंद्र गांधी जावाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय टंच बदनावर, राष्ट्रीय मंत्री विनोद मेहता रतलाम एवं महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष चंचला सांखला दुर्ग, चित्रेश मेहता इंदौर, महेश नाहटा नगरी,आशीष समदड़िया खिरकिया ने संबोधित करते हुए बताया कि गुरुदेव एवं उपाध्याय प्रवर का अतिशय और पुरुषार्थ हम सबके लिए प्रेरणीय है जो 108 दिशाएं 2 बर्ष की अवधि में संपन्न हो गई साथ ही बनने वाले समता भवन हेतु गुरुभक्तो ने करोड़ों रुपए की घोषणा की चित्रेश मेहता ने कहा कि मैं जितना दान देता हुआ उतना 1 महीने में गुरु कृपा से आ जाता है बस भाव अच्छे होना चाहिए,हम सभी उदार भाव रखे। मनोज गुप्ता कचोरी बालों ने 21 हजार की राशि देकर अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय दिया।
साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश बच्छावत बीकानेर,कोषाध्यक्ष राजेश बच्छावत भिनासर, महिला समिति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संध्या धड़ीवाल रायपुर,मंदसौर नगर पंचायत अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर तथा राष्ट्रीय एवं आंचलिक पदाधिकारियों सहित सैकड़ों ऊर्जावान गुरुभक्तो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
मंदसौर संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन एवं कोषाध्यक्ष नवीन खिंदावत ने पधारे अतिथियों का आभार माना।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!