*खिरकिया में कमल खेल उत्सव की रही धूम*….. ….*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने खिरकिया में खिलाड़ियों बीच पहुंचकर किया उत्साह वर्धन*…. *(देखे वीडियो)* *हरदा जिले के खिलाड़ियों को राज्य ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना हमारा लक्ष्य:कमल पटेल*


खिरकिया में कमल युवा खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, रस्सा-कस्सी से हुआ उद्घाटन, सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो

खिरकिया नगर में आज कमल युवा खेल महोत्सव 2025-26 का भव्य शुभारंभ उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। महोत्सव का उद्घाटन पारंपरिक रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर जोश और उमंग का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने अपने उद्बोधन में खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताते हुए विकासखंड खिरकिया में कमल युवा खेल महोत्सव 2025-26 के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की शताब्दी वर्ष को समर्पित इस आयोजन को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम राइज स्कूल, लिटिल लीडर्स स्कूल, इम्पीरियल पब्लिक स्कूल, माध्यमिक कन्या शाला सहित अन्य विद्यालयों द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया, जिससे शिक्षा के साथ-साथ खेल और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गंगाविशन मुनीम, ओम चौहान, बलवंत पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर, नगर परिषद उपाध्यक्ष विजेंद्र गौर, जनपद उपाध्यक्ष मोहन सोलंकी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, महिला मोर्चा पदाधिकारी, युवा नेता, समाजसेवी, खेल प्रशिक्षक एवं खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
खेल विभाग से ब्लॉक समन्वयक संदीप जाट, खो-खो कोच मोहित अवस्थी, कोच राहुल कैथवास, प्रवीण बाथम, राजकुमार गौर, विकास सोलंकी, अनुपम संगले, राधिका काहार सहित सभी प्रशिक्षकों ने प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में सहयोग किया।
साथ ही नगर के विभिन्न विद्यालयों के संचालक, प्राचार्य एवं समस्त कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने खिरकिया में खेल प्रतिभाओं को नया मंच प्रदान करते हुए खेल संस्कृति को मजबूत करने का सशक्त संदेश दिया।




