*जटपुरा माल में होगी दिव्य श्रीमद् भागवत कथा— पंडित श्री संजय व्यास जी के मुखाग्र विंदु से* ….. *भव्य कलश यात्रा से 12 दिसंबर को होगा शुभारंभ, 18 दिसंबर को प्रसादी*





जटपुरा माल में भव्य श्रीमद् भागवत कथा सत्र
12 दिसंबर को कलश यात्रा, 18 दिसंबर को प्रसादी
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया/हरदा। ग्राम जटपुरा माल में इस वर्ष भव्य आध्यात्मिक आयोजन किया जा रहा है। भावभीरा आमंत्रण के साथ श्रीमद् भागवत कथा सत्र एवं संगीतमय कथा का शुभारंभ होने जा रहा है। कथा का वाचन हरदा जिले के गौरव, सिराली के सुप्रसिद्ध कथाकार पं. श्री संजय जी व्यास द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 12 दिसंबर 2025, शुक्रवार को प्रातः 8 बजे आकर्षक कलश यात्रा के साथ होगी। प्रतिदिन कथा दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें भक्तिभाव से जुड़ी प्रस्तुतियाँ होंगी।
कथा समापन एवं प्रसादी का आयोजन 18 दिसंबर 2025, गुरुवार को किया जाएगा। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की अपेक्षा है।
कथा स्थल: ग्राम जटपुरा माल, तहसील खिरकिया, जिला हरदा
आयोजक—समस्त ग्रामवासी जटपुरा माल एवं समस्त क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने की अपील की है।










