*जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साईं के नेतृत्व में हरदा जिले के कार्यकर्ता ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ महारैली में नई दिल्ली पहुंचे*





strong>जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साईं के नेतृत्व में हरदा जिले के कार्यकर्ता ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ महारैली में नई दिल्ली पहुंचे
रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन साईं के नेतृत्व में हरदा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ महारैली में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन साईं ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और मतदाताओं के अधिकारों पर सुनियोजित हमला किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्गों के मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं। वहीं ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर चुनाव परिणामों को प्रभावित किया जा रहा है। धर्म के नाम पर देश में भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है और लोकतंत्र की जड़ें कमजोर की जा रही हैं।
श्री मोहन साईं ने कहा कि देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ चुकी है, किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैं और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतर चुकी है। नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की नीतियों का पर्दाफाश किया है। आज देश को दो लोग बेच रहे हैं और दो लोग खरीद रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता का विकेंद्रीकरण किया, जबकि वर्तमान सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर अपने मित्र उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है। जल, जंगल और जमीन को गरीबों से छीना जा रहा है।
महारैली में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे संविधान और देश की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे।
इस महारैली में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन साईं के साथ सोनतलाई ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बिश्नोई, खिरकिया नगर अध्यक्ष श्री आशुतोष कोठारी, श्री सुनील सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।










