मध्य प्रदेश

*ई-अटेंडेंस बंद करने और वरिष्ठता बहाली की मांग—राज्य शिक्षक संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*

राज्य शिक्षक संघ ने ज्ञापन दिया
….
खिरकिया :- राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों की समस्याओ एवं मोबाइल से ई अटेंडेंस क़ो लेकर प्रांतीय आह्वान पर श्रीमान तहसीलदार महोदय श्रीमती लवीना घाघरे मैडम क़ो ज्ञापन दिया गया.

रिपोर्ट:यश पांडे

ज्ञापन में ई अटेंडेंस क़ो अव्यवहारिक बताते हुए कहा गया कि मोबाइल से अटेंडेंस लगाने से डाटा हैक होने कि पूरी संभावना है, जिससे शिक्षकों क़ो नुकसान हो सकता है. कई बार मोबाइल का हेंग हो जाना, मोबाइल खराब हो जाना, डाटा पैक खत्म हो जाना, नेटवर्क कि समस्याओ आदि के कारण भी अटेंडेंन्स नहीं लग पाती है. अतः ज्ञापन के माध्यम से इस व्यवस्था क़ो बंद करने कि मांग की गई है.
ज्ञापन में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की माँग भी की गई है इसमे बताया गया कि राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों कि नियुक्ति शिक्षकर्मी, संविदा शाला शिक्षक के रूप में क्रमशः सन 1998,2001,2003 आदि में हुई है परन्तु वर्तमान में राज्य शिक्षा सेवा में सरकार ने सभी कि नवीन नियुक्ति 2018 कर दी है जो अनुचित है ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गई है कि राज्य शिक्षा सेवा के शिक्षकों कि सेवा कि गणना उनकी प्रथम नियुक्ति दिनांक से कि जावे. इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव हरगोविंद दुबे, शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री अशोक कुमार, जिला संयोजक बसंत शर्मा, देवीदयाल सिंगोरे, उमेश गुर्जर, मंगेश राजवैध, उमेश नामदेव, रामबिलास खंडेल, परमानद बिश्नोई, सुरेंद्र कलम, प्रेमनारायण राठौर, अशोक सावनेर, सुरेंद्र कलम,श्रीमती अलका चौहान, कमलसिंह सावले आदि शिक्षक उपस्तिथ थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!