क्राइममध्य प्रदेश
*भमोरी में रेत माफिया पर प्रशासन का बुलडोजर, अवैध भंडारण किया नष्ट* …. *रात दो बजे जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाई* *(देखे वीडियो)* …..*हरदा: अवैध रेत उत्खनन पर सख्त कार्रवाई, भमोरी में नदी किनारे चली जेसीबी* *(देखे वीडियो)* ….. *रेत माफियाओं में हड़कंप, भमोरी में प्रशासन ने नदी किनारे की कार्रवाई*….. *(देखे वीडियो)*





जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
भमोरी में अवैध रेत उत्खनन पर चला प्रशासन का बुलडोजर
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो
जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम भमोरी में नदी किनारे अवैध रूप से जमा की गई रेत पर प्रशासन ने कार्रवाई की।
खनिज निरीक्षक मनीषा तावडे के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से किनारे पर लगाए गए अवैध रेत के ढेरों को नदी में धकेलकर तथा मिट्टी मिलाकर पूरी तरह नष्ट किया। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले में कहीं भी अवैध रेत उत्खनन या भंडारण पाए जाने पर इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं अवैध उत्खनन की जानकारी मिले तो प्रशासन को सूचित करें।










