*भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक संभागीय सदस्य कैलाश गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई*






रिपोर्ट:यश पांडे
भारतीय किसान संघ तहसील खिरकिया की मासिक बैठक संभागीय सदस्य कैलाश जी गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तहसील अध्यक्ष रूपसिंह राजपूत ने किसानों की प्रमुख समस्याओं एवं सुझावों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि सोयाबीन भावांतर योजना में कई विसंगतियाँ सामने आई हैं। कई किसानों ने अपनी उपज मंडी में बेची है, परंतु उन्हें एमएसपी और मॉडल रेट के अंतर की राशि प्राप्त नहीं हुई।
साथ ही जिन किसानों की प्राकृतिक आपदा से सोयाबीन फसल खराब हो गई और जिनकी उपज मजबूरी में ₹2500–₹3000 क्विंटल के भाव बेची गई, ऐसे किसानों को भी भावांतर की राशि से वंचित रखा गया, जो अनुचित है। संघ ने मांग की कि इन सभी किसानों को भावांतर राशि का लाभ अवश्य प्रदान किया जाए।
बैठक में आगामी रबी सीजन में मक्का, गेहूं, चना, सरसों आदि की खरीदी समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करने की भी मांग की गई।
तहसील क्षेत्र के सभी विद्युत सब-स्टेशनों—खिरकिया एवं चारूवा—में किसानों को बिजली रात के समय दी जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए 10 घंटे दिन में बिजली आपूर्ति किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
मोरण–गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना की निर्माण स्वीकृति एवं पर्यावरण स्वीकृति शीघ्र जारी करने की मांग भी रखी गई।
साथ ही मुगल रैयत मंप हाउस क्र. 4 से आगामी ग्रीष्मकालीन मूंग फसल हेतु पानी उपलब्ध कराने, खिरकिया नहर के अंतिम सिरों तक नहरों में पूरा पानी पहुंचाने तथा सभी टूटे-फूटे गेट बदलने की भी मांग की गई।
बैठक में तह मंत्री उमेश जी गौर, मीडिया प्रभारी दयाराम आमे, कमलेश जी देवड़ा, रामकृष्ण जी सोनेर, राहुल राजपूत, कमलसिंह रूनझुन, भरत गौर, विष्णु पटेल, शंकरसिंह राठौर, विपतसिंह देवड़ा, रामकृष्ण गौर, जीवन जी, कृष्णकुमार पडवा सहित सभी ग्राम इकाइयों के किसान उपस्थित रहे।










