*पार्षदों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा*….. *(देखे वीडियो)* *पार्षदों द्वारा की जा रही मांग को भाजपा जिला अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया कहा जनहित के मुद्दों पर पार्टी सदैव आपके साथ*….. *(देखे वीडियो)* *भाजपा जिला अध्यक्ष ने धरना स्थल से की जिला कलेक्टर से बात इसके तुरंत बाद*…… *खिरकिया SDM शिवानी वघेल पहुंची धरना स्थल*….. …..*SDM ने पार्षदों से की बात* *पार्षदों ने ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण की शिकायत की SDM से की*….. *(देखे वीडियो)* *किसी भी प्रकार की अनियमितता ओर घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं SDM शिवानी बघेल लेंगी इस पर संज्ञान*…. *(देखे वीडियो)*






भाजपा पार्षदों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, जनहित के मुद्दों पर दिया समर्थन
खिरकिया।
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा
खिरकिया SDM शिवानी बघेल
नगर परिषद में व्याप्त समस्याओं एवं जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा पार्षदों ओर नगर परिषद उपाध्यक्ष द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा धरना स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने पार्षदों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पार्टी जनहित के मुद्दों पर सदैव पार्षदों और जनता के साथ खड़ी है।
धरना स्थल पर ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने जिला कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर पार्षदों द्वारा उठाए गए विषयों से उन्हें अवगत कराया और शीघ्र समाधान की मांग की।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने पूरे घटनाक्रम से पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल को अवगत कराया ओर पार्षदों की मांग पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने सीएमओ को हटाने को लेकर पूर्व मंत्री कमल पटेल से मांग की
इस दौरान खिरकिया की एसडीएम शिवानी वघेल भी धरना स्थल पर पहुंचीं और पार्षदों से चर्चा की। पार्षदों ने एसडीएम के समक्ष ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे घटिया निर्माण कार्यों की शिकायत रखी।
एसडीएम शिवानी वघेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं घटिया निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कई पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर सोनी ओर मंडल अध्यक्ष संजय यादव वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण गौर रविंद्र दुआ अरुण पांडे भी उपस्थित थे भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी वरिष्ठ नेताओं ओर पदाधिकारियों से कहा पार्षदों ओर नगर परिषद अधिकारियों में समन्वय बनाए पार्षदों द्वारा सीएमओ के हटाने ने मांग पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया










