*बच्चों को ‘सेंटा’ के नहीं, ‘संतों’ के सानिध्य में लाएँ*…. *सियॉन–रे–इंटरनेशनल स्कूल, छीपाबड़*…. *बच्चों को सुसंस्कारवान, ऊर्जावान एवं जीवन-मूल्यों से युक्त बनाने हेतु* *बौद्धिक विकास एवं जीवन परिवर्तन में सहायक* *प्रेरणादायी मोटिवेशनल प्रवचन*

बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सियॉन–रे–इंटरनेशनल स्कूल में प्रेरणादायी प्रवचन कार्यक्रम
रिपोर्ट:यश पांडे

छीपाबड़।खिरकिया
सियॉन–रे–इंटरनेशनल स्कूल, छीपाबड़ में विद्यार्थियों को सुसंस्कारवान, ऊर्जावान एवं जीवन-मूल्यों से परिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रेरणादायी एवं बौद्धिक विकास से जुड़ा प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर परम श्रद्धेय साध्वी प्रेक्षा श्री जी म.सा. अपने पावन मुखारविंद से विद्यार्थियों को जीवन-परिवर्तन एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।
यह प्रवचन कार्यक्रम आज दोपहर 1:15 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सहभागिता हेतु साध्वी जी का वाहन समता दीप से दोपहर 1:00 बजे विद्यालय के लिए प्रस्थान करेगा।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा क्षेत्र एवं नगरवासियों से आग्रह किया गया है कि वे इस प्रेरणादायी अवसर पर उपस्थित होकर साध्वी प्रेक्षा श्री जी म.सा. के दर्शन एवं प्रवचन का लाभ लें। विद्यालय के संचालक जय सिंह राजपूत एवं उनके परिवार द्वारा सभी को आत्मीय आमंत्रण दिया गया है।




