*साध्वी राम मधु श्री जी के संथारे के अनुमोदन में पूरे देश में सामायिक की साधना लोगस्स की आराधना के साथ दिवस को मनाया*


साध्वी राम मधु श्री जी के संथारे के अनुमोदन में पूरे देश में सामायिक की साधना लोगस्स की आराधना के साथ दिवस को मनाया।
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया:- खिरकिया समता भवन में भी व्यसनमुक्ति प्रणेता आचार्य प्रवर श्री रामलालजी महाराज साहब एवं उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनिजी की कृपा से पूरे देश में दिवस को मनाया जिसमे खिरकिया समता भवन में रविवार को सामायिक की साधना लोगस्स की आराधना के साथ गुरु राम के आयाम समता शाखा को भी सामूहिक रूप से किया गया।
आचार्य श्री रामलालजी म.सा. की आज्ञानुवृतिनी समता भवन इंदौर में विराज रही संथारा दिनांक 21 दिसंबर को साधिका नवदीक्षिता साध्वी श्री राममधु श्रीजी म.सा. के तपस्या का 38 वा,संथारे का 37 वा एवं दीक्षा का 36 वा दिन प्रवर्धमान है। राम गुरु कृपा एवं शासन दीपक श्री आदित्य मुनिजी म.सा. की सद्प्रेरणा से आज इंदौर में अद्भुत अविस्मरणीय आयोजन….
सकल जैन समाज के अलावा अन्य समाज के श्रद्धालु,गुरुभक्त लगभग 1300 से भी अधिक की उपस्थिति में भव्य संथारा महोत्सव, आगम – भक्ति, अरिहंत -सिद्ध भक्ति, सामायिक एवं लोगस्स की भव्य आराधना के साथ संथारा अनुमोदन में आज दिन भर श्रावक – श्राविकाओं ने 11-9-7-5-3-2 सामायिक एवं लोगस्स की आराधना करने का संकल्प लिया। भक्ति प्रारंभ होने के पूर्व उपस्थित जन् समूह ने 54 लोगस्स की आराधना की। शासन दीपक श्री आदित्य मुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 ग्रीन पार्क सिटी एवं सूर्यकांता श्रीजी मसा. ठाणा 19 समता भवन इंदौर में विराज रहे है। धर्मसभा में संचालन पिंकेश पगारिया ने करते हुए कहा कि हम सभी ने हमारे जीवन में ऐसा संथारा महोत्सव नहीं देखा सभी धर्म समाज के लोग म.सा. की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है इसी क्रम में आज धर्म सभा में दर्शन सानिध्य का लाभ लेने खिरकिया श्री संघ से श्री मधुर मुनिजी म.सा. के सांसारिक वीर माता श्रीमती सुषमा देवी -वीर पिता कमलचंद समदड़िया,विमला रांका,नरेंद्र विनायक्या स्वधर्मी गुरुभक्त स्वाध्यायी मोहन सोनी (स्वर्णकार) विजेंद्र (रिंकू)राजपूत,सपना मीणा,भूमिका समदड़िया आदि उपस्थित रहे।
पंच महाव्रत धारी चारित्र आत्माओं से हरदा,खंडवा, नर्मदापुरम,जिले में में सेके काल पधारने की विनती मोहन सोनी रिंकू – राजपूत ने की।




