धर्म

*93 वर्षीय नवदीक्षिता साध्वी श्री राम मधु श्रीजी के संथारे का 36 वा दिवस इंदौर में समता भवन में दिख रहा दिव्य नजारा।*

*93 वर्षीय नवदीक्षिता साध्वी श्री राम मधु श्रीजी के संथारे का 36 वा दिवस इंदौर में समता भवन में दिख रहा दिव्य नजारा।*

रिपोर्ट:यश पांडे

*इंदौर:-बधाई बधाई बधाई गुरु देव संयम शतम की /बधाई ,,राम मधु जी को बधाई संथारे की बधाई,,16 दिसंबर को शासन दीपक श्री आदित्य मुनिजी के मुखारविंद से कैसा संयोग है कि तपस्या का 33 वाँ, संथारा का 32 वाँ, संयम का 31 वाँ दिवस गतिमान है और हमारे 24 तीर्थंकरों में से 22 तीर्थंकर भगवान को 1,1 माह का संथारा आया था जिनके दर्शन वंदन कर सुर,नर,किन्नर, भी उनका गुण गान करते हैं और अनुमोदना में हर्ष हर्ष जय जय का घोष करते हैं और वहीं विरल विभूति इंदौर की इस पावन धरा पर विराजमान हैं और इंदौर में संथारा साधना महोत्सव आपकी वजह से ही हो रहा हैं वह हैं हमारे श्री राम मधु श्री जी म. सा.जिनकी 93 वर्ष की उम्र है और जो अपने मानव भव को सार्थक कर रहे हैं जरा सोचो! यदि आपकी दीक्षा 9 वर्ष की उम्र में हुईं होती तो आप जिनशासन की भव्यातिभव्य जाऊ जलाली करते, पर आपके पूर्व जन्मों के कर्म देखिए कि इतने समय को मात्र 32 दिवस में समेट कर पूरे भारत में जिनशासन की एक नई ख्याती फहराई है और वह भी दीक्षा पश्चात ,बिना आहार,बिना गोचरी, बिना लोच,बिना प्रवचन, दिए सीधे सिद्ध गति की राह पर अग्रसर हो गए! हम सोचते थे कि पुण्य आत्मा जब मोक्ष जाती हैं तो कैसा वातावरण ( माहौल) रहता होगा? और कितने पुण्य शाली होते होगे वह जो इन सभी को अपने समक्ष देखते होगे आपका आनंद में हु यह कहना, उसके साथ में आपके चेहरे की मंद मंद मुस्कान को अपनी आंखों से देख कर सभी का मन भावों से भर जाता है और बोल उठता हैं आरंभ परिग्रह त्याग दु ,महाव्रत हो स्वीकार संथारा हो अंत में तीन मनोरथ धार, रामगुरु चरणार,,पूज्य श्री अटल मुनिजी म.सा. के मुखारविंद से पार्श्वनाथ भगवान की स्तुति अपार उत्साह पूर्वक सभी ने कर आत्म आनंद की अनुभूति की।*
*अरे यदि आपको भी इसी तरह के माहौल को देखना है और उस पुण्य आत्मा की मोक्ष यात्रा के साक्षात दर्शन करना है तो आइए शासन दीपक श्री आदित्य मुनि जी म सा आदि ठाणा-4 के पावन सानिध्य में आगम भक्ति अनुमोदना में,,जो प्रतिदिन भक्तों के साथ इस महोत्सव को महामहोत्सव बना रहे हैं! दिसंबर 19 तक संथारा साधिका नवदीक्षिता साध्वी श्री राममधु श्रीजी के तपस्या के 37,संथारा 36 एवं संयम 35 दिन हो चुके है।*
*इंदौर समता भवन में 16 दिसंबर को इस पुनीत पावन अवसर पर श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वीर पिता नरेंद्रजी गांधी जवाद,आदर्श व्यक्तित्व के धनी,उत्साही युवा रत्न महेशजी नाहटा नगरी,वीर भ्राता आशीष समदड़िया खिरकिया,संथारा साधिका नवदीक्षिता साध्वी राम मधु श्री जी म.सा. की सांसारिक पुत्र बधू श्रीमती मधुजी काठेड आदि संथारा साधिका के गुणगान में अपने अपने भावो की अभिव्यक्ति से सभी को भाव विभोर कर दिया धर्म सभा में चिरपरिचित अंदाज़ में कुशल संचालन महेशजी नाहटा एवं पिंकेशजी पगारिया इंदौर ने किया।*
*ज्ञातव्य हो कि राजेश जी काठेड के सांसारिक पिताजी ने भी दो बर्ष पूर्व संथारा ग्रहण एवं संयम अंगीकार कर तीसरे मनोरथ को प्राप्त किया था और आज आपके सांसारिक माताजी संथारा साधिका साध्वी श्री राम मधुश्री का संथारा प्रवर्धमान है। इनके दर्शन हेतु दूर दूर से हजारों किलोमीटर से दर्शनार्थ आ रहे है कई गुरु भक्तों ने त्याग प्रत्याख्यान ग्रहण किए संयम शतम में दीक्षित श्री राम मधु श्रीजी म.सा. के सांसारिक परिजनों का अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा काठेड परिवार का अभिनंदन किया गया।ऐसा अवसर मिला है मिलेगा कहा जिनशासन मिला है मिलेगा कहा मन गाओ महिमा संथारे की ऐसी आत्मा का दर्शन होगा कहा।दर्शन सानिध्य का लाभ मनोजजी भंडारी अमेरिका,विजयजी चोरड़िया बुरहानपुर, कांताजी रांका, उज्जवलाजी बाफना,कुसुमलताजी भंडारी,विजयाजी रांका,रत्ना समदड़िया,भूमिका समदड़िया,सुमित भंडारी,अमम समदड़िया,खुश रांका आदि ने लिया।*
साथ ही संथारा साधिका नवदिक्षिता साध्वी श्री राम मधु श्री जी के अनुमोदन में पाच – पाच सामयिक एवं लोगस्स की माला से आत्मा को भावित करना है।
इंदौर समता भवन विराट आगम भक्ति का आयोजन शासन दीपक श्री आदित्य मुनिजी म.सा. ठाणा 4 एवं शासन दीपिका श्री सूर्यकांता जी म.सा.ठाणा 19 के सानिध्य में रविवार को 9 बजे से 10:30 तक रहेगी दर्शनार्थ पधारे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!