*विधायकों दोगने के दावों को भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने बताया झूठ* …. *जब केंद्र ओर राज्य में भाजपा की सरकार फिर विकास कार्यों का कैसा श्रेय ले रहे है विधायक दोगने*…. *शहीद ईलाप सिंह के नाम ने उद्वहन सिंचाई योजना लाकर कमल पटेल ने बढ़ाया है पूरे प्रदेश में आदिवासियों का सम्मान :फुलवाई उईके*






विधायक दोगने के दावों को भाजपा कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने बताया झूठा हवामहल
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल को दिया विकास कार्यों का श्रेय
रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा।
हरदा जिले में विकास कार्यों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधायक राम किशोर दोगने के हालिया दावों को पूरी तरह भ्रामक एवं झूठा बताया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र व राज्य, दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद विधायक द्वारा विकास कार्यों का श्रेय स्वयं लेना हास्यास्पद है, क्योंकि सभी कार्य पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के कार्यकाल में स्वीकृत और सम्पन्न हुए हैं।
कमल पटेल के प्रयासों से हरदा बना मध्यप्रदेश का पहला शत-प्रतिशत सिंचित जिला
जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद ने कहा कि हरदा जिला अब शत-प्रतिशत सिंचित बन गया है, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। यह उपलब्धि केवल और केवल कमल पटेल की मजबूत इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयासों से संभव हुई है।
उन्होंने कहा—
“मैं सभी किसानों की ओर से कमल पटेल जी का आभार व्यक्त करता हूँ। यह सम्मान हरदा की जनता और किसानों के लिए ऐतिहासिक है।”
शहीद ईलाप सिंह उद्वहन सिंचाई योजना और गंजाल-मोरन परियोजना को लेकर भी कमल पटेल का योगदान
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने दो दिन पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि
शहीद ईलाप सिंह उद्वहन सिंचाई योजना,
गंजाल-मोरन सिंचाई योजना
में छूटे हुए गांवों का सर्वे कर उन्हें योजनाओं से जोड़ा गया।
इसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों के साथ बैठकों में निर्देश दिए थे।
इसी के आधार पर हरदा जिला पूरी तरह सिंचित हुआ है।
आदिवासी समाज में सम्मान बढ़ाने का श्रेय भी कमल पटेल को — फूल वाई ऊईके
खिरकिया की आदिवासी महिला पार्षद फूल वाई ऊईके ने कहा—
“कमल पटेल जी ने शहीद ईलाप सिंह के नाम से उद्वहन सिंचाई योजना लाकर पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ाया है। मैं भाजपा द्वारा दिए सम्मान के लिए आभारी हूँ। कमल पटेल वास्तविक जन-नेता हैं—जो विकास के साथ-साथ व्यक्तिगत सहयोग के लिए भी हमेशा खड़े रहते हैं।”
ललित पटेल का आरोप — विधायक दोगने बना रहे झूठा हवामहल
जिला पंचायत सदस्य ललित पटेल ने कहा कि विधायक दोगने द्वारा विकास कार्यों का श्रेय लेना पूरी तरह झूठ है।
उन्होंने कहा—
“दोगने जी एक तरफ प्रोटोकॉल उल्लंघन की सैकड़ों शिकायतें करते हैं, दूसरी तरफ उन्हीं विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश करते हैं जिनकी स्वीकृति कमल पटेल जी ने करवाई थी। जनता सब जानती है—हर विकास कार्य कमल पटेल जी के प्रयासों से ही संभव हुआ है।”
रविंद्र दुआ का बयान — खिरकिया कॉलेज की सौगात भी कमल पटेल के प्रयासों से
भाजपा नेता रविंद्र दुआ ने कहा—
“जब केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है, तो विधायक दोगने किस बात का श्रेय ले रहे हैं? खिरकिया कॉलेज की सौगात पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने ही दी थी, जिसका निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होने वाला है। हरदा जिले में कृषि और बाजारों में आज जो रौनक है, उसका श्रेय किसानों के नेता कमल पटेल को ही जाता है।”
भाजपा संगठन, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि चाहे सिंचाई योजनाएँ हों, खिरकिया कॉलेज की सौगात हो या हरदा जिले को शत-प्रतिशत सिंचित बनाए जाने का गौरव—सभी कार्य पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रयासों का परिणाम हैं।
विधायक दोगने के दावे भ्रामक हैं और जनता इनके झूठे हवामहल से भली-भाँति वाकिफ है।









