*सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हरदा में यूनिटी मार्च का हुआ आयोजन* *यह पदयात्रा सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने का बनी माध्यम – मंत्री डी डी उइके* ….*बड़ी संख्या में आम जनता ने लिया भाग*

*सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हरदा में यूनिटी मार्च का हुआ आयोजन*
*यह पदयात्रा सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने का बनी माध्यम – मंत्री श्री उइके*
रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा 11 नवम्बर 2025/ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत मंगलवार को हरदा में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके ने आत्म निर्भर भारत का संकल्प दिलाया एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
नगरीय क्षेत्र हरदा में पदयात्रा अजनाल घाट से प्रारम्भ होकर नार्मदीय धर्मशाला होते हुए, घण्टा घर चौक, नगर पालिका गेट, चाण्डक चौराहा, नारायण टाकिज, तिवारी कोचिंग, सब्जी मण्डी, प्रताप टाकिज, काली माता मंदिर होते हुए नेहरू स्टेडियम हरदा के गेट नम्बर 4 पर सम्पन्न हुई। यूनिटी मार्च में भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने सहभागिता की। यात्रा के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके ने घण्टा घर पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा एवं तिवारी कोचिंग स्थित डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने भारत माता एवं राष्ट्रीय एकता के जयकारे लगाकर उत्साहपूर्ण वातावरण निर्मित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गेहलोत, पुलिस अधीक्षक श्री शांशक, अपर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम कुमार, माय भारत की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके ने पदयात्रा के दौरान नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को अटूट एकता का स्वरूप प्रदान किया। उनके अथक प्रयासों को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता की भावना को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी का दायित्व है और यह पदयात्रा उसी उद्देश्य की पूर्ति का माध्यम है। सभी ने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत कर पेयजल एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
यात्रा के समापन स्थल पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यह यूनिटी मार्च उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के साथ-साथ देशहित में कार्य करने का संदेश देता है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सम्पन्न यह यूनिटी मार्च पदयात्रा सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने का माध्यम बनी।




