*शाहरुख खान ने देश के सैनिकों के नाम कही चार लाइन की शायरी* … *दिल्ली बम ब्लास्ट में मरे गए लोगों को शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि* *जीता देश वासियों का दिल*… *(देखे वीडियो)*






मुंबई में आयोजित ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 कार्यक्रम में शाहरुख खान ने दिल्ली ब्लास्ट, 26/11 मुंबई हमलों और पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए देश के शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।
अभिनेता शाहरुख खान द्वारा देश के सैनिकों के नाम बोली गई चार लाइनों के ये शायरी खूब पसंद की जा रही है शाहरुख की इन चार लाइनों ने देश वासियों का दिल जीत लिया है
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो
दिल्ली ब्लास्ट पर शाहरुख खान का संदेश: वीर जवानों को सलाम, शांति और इंसानियत की अपील
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया था। कई फिल्मी सितारों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की थी। अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी इस आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख कहते हैं—
“26/11, पहलगाम में आतंकी हमला और हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बेगुनाह लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। इन हमलों में शहादत पाने वाले हमारे वीर सुरक्षा कर्मियों को मेरा सादर नमन।”
उन्होंने देश में शांति, सहअस्तित्व और इंसानियत बनाए रखने की अपील भी की।








