*साध्वियों का मांदला से मसनगांव के लिए हुआ विहार*

साध्वियों का मांदला से मसनगांव के लिए हुआ विहार।
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया :- दिनांक 16 नवंबर 2025 को सुबह लगभग 7:15 बजे साध्वी प्रज्ञा श्री जी महाराज साहब ठाणा 4, लगभग 4 किलोमीटर का विहार कर दुर्गाप्रसाद बघेल के निवास बारंगी पधारे। वहां बघेल परिवार द्वारा विहार सेवकों को नवकारसी करवाकर लाभ लिया। तत्पश्चात महाराज साहब विहार कर ग्राम मसनगांव मे रामनिवास रायखेरे (पटेल) के निवास पर रात्रि विश्राम के लिए रूकना हुआ परिवार ने खूब लाभ लिया। साथ ही श्रद्धानिष्ठ निर्मला-अनिल राठौर की अमूल्य – अद्वितीय अनुकरणीय सेवाएं रही।मसनगांव में म.सा. के दर्शन सानिध्य का लाभ ऐश्वर्या – गौतम पाटिल,मोटू राठौर,सुनीता रामनिवास रायखेरे,कीर्तन रायखेरे सहित ग्रामवासियों ने लिया। विहार सेवा अनमोल सेवा का लाभ श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के पनराज जैन, मोहन सोनी,राजकुमार रांका,विजेंद्र राजपूत, आशीष समदड़िया, पंकज भंडारी आदि ने लिया विहार सेवकों का खिरकिया आने पर अतिथि सत्कार का लाभ हरकचंद सांड परिवार खिरकिया द्वारा लिया गया। इस अवसर पर श्रावक -श्राविकाएं एवं श्रृद्धाशील गुरु भक्त उपस्थित थे।
सोमवार को मसनगांव से हरदा ,विहार की संभावना रहेगी।
साथ ही हरदा श्री संघ से पंकज बाफना – राजकुमारी बाफना, देवेंद्र – अर्चना बाफना,शुभा बाफना,प्रशांत बाफना आदि ने दर्शन सानिध्य का लाभ लिया।




