*राज्यमार्ग की दुर्दशा पर फूटा आक्रोश, कांग्रेस ने किया छीपाबड़ नगर बंद का आह्वान*





राज्यमार्ग की दुर्दशा पर फूटा आक्रोश, कांग्रेस ने किया छीपाबड़ नगर बंद का आह्वान
रिपोर्ट:यश पांडे

छीपाबड़। खंडवा–होशंगाबाद राज्यमार्ग की बदहाल स्थिति से त्रस्त जनता की आवाज अब सड़कों पर गूंजने जा रही है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र राजपूत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 20 नवम्बर, गुरुवार को छीपाबड़ नगर बंद का आह्वान किया गया है।
राज्यमार्ग की खस्ताहाल हालत के कारण प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों वाहनों की आवाजाही जोखिमपूर्ण हो गई है। सड़क की दयनीय स्थिति, गड्ढे और दिनभर उड़ती धूल के कारण दुकानदारों व आम नागरिकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
कांग्रेस नेताओं ने इस समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते आमजन की परेशानियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं।
उड़ती धूल से फैल रही कष्टदायक परिस्थितियों को देखते हुए, कांग्रेस ने कल नगर बंद का निर्णय लिया है। बुधवार सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री पटेल ने अन्य स्थानीय नेताओं के साथ नगर के प्रमुख बाज़ार क्षेत्रों में पहुँचकर दुकानदारों से समर्थन मांगा, जहाँ व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएँ साझा करते हुए बंद को समर्थन देने की बात कही।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही राज्यमार्ग की मरम्मत कर स्थितियाँ सामान्य नहीं कीं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।










