Uncategorized
*पिकअप वाहन और खुले ट्राले में ज़बरदस्त भिड़ंत* …… *भिरंगी रेलवे गेट के पास हुआ हादसा, घायलों को पहुँचाया गया हरदा अस्पताल**





*पिकअप वाहन और खुले ट्राले में ज़बरदस्त भिड़ंत*
*भिरंगी रेलवे गेट के पास हुआ हादसा, घायलों को पहुँचाया गया हरदा अस्पताल**
रिपोर्ट:यश पांडे

भिरंगी। भिरंगी रेलवे गेट के पास आज सुबह पिकअप वाहन और खुले ट्राले की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुँची और गंभीर व सामान्य घायलों को तुरंत हरदा शासकीय अस्पताल भिजवाया गया।
हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।










