*नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हरदा में विवाह समारोह में हुए शामिल, वर–वधु को दिया आशीर्वाद* …. … *पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल के पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय*





नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हरदा में विवाह समारोह में हुए शामिल, वर–वधु को दिया आशीर्वाद
रिपोर्ट:यश पांडे




गत रात्रि समारोह परिसर, हरदा में आयोजित आदरणीय श्री हरिशंकर जी सारन (सरपंच) के सुपौत्र तथा श्री गोविन्द जी सारन, ग्राम अतरसमा के सुपुत्र चि. शिवम के शुभ विवाह के मांगलिक अवसर पर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं नगरीय प्रशासन विभाग के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर वर–वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मांधाता विधायक नारायण पटेल का स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर युवा नेता संदीप पटेल भी उपस्थित थे
हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कॉमेडिया ने भी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत अभिनंदन किया
समारोह में मान्धाता विधानसभा के विधायक श्री नारायण पटेल जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा जी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए।
उल्लेखनीय है यह पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल के पारिवारिक शादी थी जिसमें सभी नेताओं ने शिरकत की
अतिथिगणों ने सारन परिवार एवं भूकर परिवार करताना को शुभ विवाह की हार्दिक बधाइयाँ प्रेषित कीं तथा नवदंपति के सुखमय एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएँ कीं।









