*मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR) को लेकर आज भाजपा मंडल खिरकिया मैं कार्यशाला का आयोजन रखा था*






मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR) को लेकर आज भाजपा मंडल खिरकिया मैं कार्यशाला का आयोजन रखा था
रिपोर्ट:यश पांडे
इस कार्यशाला में जिले के वरिष्ठ एवं पूर्व जिला महामंत्री आदरणीय श्री देवी सिंह सांखला जी जिला आईटी सेल प्रभारी गौरव जी जिला उपाध्यक्ष सुधीर सोनी जी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जी यादव भाजपा वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री शंकर सिंह जी खरवड़िया शैतान सिंह जी राजपूत विजय जी सोमानी नितिन जी गुप्ता सतनारायण जी गौर सुरेंद्र जी आठनेरे फूलबाई जी उईके मंडल महामंत्री हेमंत जी राजपूत लखन मंत्री मंडल उपाध्यक्ष उमेश जी गीते नारायण जी विश्नोई राजेश जी गुप्ता उत्तम जी तिवारी आनंद जी गौर सोनू जी तिवारी ज्ञानीराम जी महाजन राजकुमार जी कड़वाल भगतराम जी धनगर मंडल मीडिया प्रभारी संजय जी मीणा हरनाथ जी साध हंसराज जी बिश्नोई बलिराम जी यादव अनिल जी विश्नोई रामसुख जी विश्नोई मोनू जी तिवारी दीपक जी पटेल दीपक जी राय द्वारका प्रसाद जी गौर बंटी जी सलूजा रामनिवास जी पटेल हरिओम जी बाँके ओम जी देवराले सुरेश जी मालाकार बसंत जी अग्रवाल दुर्गेश जी अंकिल रामेश्वर जी मीणा अरुण जी पांडे बलराम जी महाजन बंटी जी राजपूत जी देवड़ा संतोष जी मौर्य दुर्गेश जी राठौर नुरुल्लाह जी कुरैशी अन्य के मार्गदर्शन से संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सटीक एवं व्यापक बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
मंडल के कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो, ताकि लोकतंत्र की जड़ें और अधिक मजबूत हों।
संगठन की शक्ति और कार्यकर्ताओं की निष्ठा ही भाजपा को निरंतर जनसेवा के मार्ग पर अग्रसर करती है।








