*कलेक्टर की प्रेरक पहल* *अपनी बेटी का सुकन्या खाता खोलकर जिले को दिया बड़ा संदेश* ….. *(देखे वीडियो)* *सुकन्या योजना को बढ़ावा: कलेक्टर हरदा सिद्धार्थ जैन ने बेटी का खाता खोलकर बनाई मिसाल*…. *(देखे वीडियो)*





कलेक्टर हरदा ने अपनी पुत्री का खाता खुलवाकर ‘संपूर्ण सुकन्या जिला अभियान’ को दी नई गति
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो

जिला हरदा में ‘संपूर्ण सुकन्या जिला अभियान’ सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले की सभी पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा रहे हैं। यह योजना बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य, उच्च बचत और परिवार को दीर्घकालिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक अत्यंत प्रभावी पहल है।
अभियान के अंतर्गत प्रत्येक पात्र बच्ची का खाता मात्र ₹250 जमा कर खोला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना देश की सर्वाधिक ब्याजदर वाली बचत योजनाओं में से एक है और 10 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के लिए उपलब्ध है।
कलेक्टर हरदा ने भी कराया अपनी बेटी का खाता
आज जिला कलेक्टर हरदा श्री सिद्धार्थ जैन (IAS) ने अपनी पुत्री का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर इस अभियान को और सशक्त किया। उनकी यह पहल जिले के सभी माता-पिता के लिए प्रेरणादायक संदेश है।
इस अवसर पर श्रीमती सलोनी जैन ने अपील की—
“जिले के प्रत्येक माता-पिता अपनी पात्र बच्चियों का यह खाता अवश्य खुलवाएँ, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित, उज्ज्वल और आर्थिक रूप से मजबूत बन सके।”
अभियान में डाक विभाग की विशेष भूमिका
‘संपूर्ण सुकन्या जिला अभियान’ के सफल संचालन में श्री अमित कुमार व्यास, डाक निरीक्षक हरदा, द्वारा नागरिकों को जागरूक करने एवं मार्गदर्शन देने का विशेष योगदान है।
खाता कहाँ और कैसे खुलवाएँ?
जिले के इच्छुक नागरिक अपनी पात्र बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता निम्न माध्यमों से खुलवा सकते हैं—
👉 अपने नज़दीकी किसी भी डाकघर में
या
👉 श्री अमित कुमार व्यास, डाक निरीक्षक हरदा से संपर्क कर
डाक विभाग की अपील
डाक विभाग हरदा जिले के सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य लें और अपनी बच्चियों के आर्थिक भविष्य को सुरक्षित बनाएं।










