*खिरकिया में रेलवे गेट सहित मुख्यमार्ग पर लंबे समय तक लगा रहा जाम*.. ..*गली मोहल्लों में भी वाहनों की लगी कतारें* …. *यात्री बसे भी नगर में प्रवेश नहीं कर पाई* …..*राजेश मेहता(वरिष्ठ पत्रकार)*





खिरकिया में रेलवे गेट सहित मुख्यमार्ग पर लंबे समय तक लगा रहा जाम..
..गली मोहल्लों में भी वाहनों की लगी कतारें
..
…यात्री बसे भी नगर में प्रवेश नहीं कर पाई …
रिपोर्ट:राजेश मेहता (वरिष्ठ पत्रकार)


खिरकिया मंडी में इन दिनों सोयाबीन और मक्का की आवक होने से किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियां मंडी में गल्ला बेचने आ रही पिकअप वाहनों की लंबी कतारे खिरकिया में मुख्य मार्ग पर लगी रहती है जिससे यातायात व्यवस्था मुश्किल में है
हालांकि पुलिस की ड्यूटी भी चौराहों पर लगी हुई रहती है पर मंडी प्रशासन का किसानों के साथ सही संप्रेषण ना होने की वजह से इसका खामियाजा आम जनता ओर राहगीरों को उठाना पड़ रहा है
आज खिरकिया में मस्जिद रोड से रेलवे गेट तक ओर रेलवे गेट से मंडी तक लंबा जाम लगा रहा यहां तक कि बसे भी नगर के बाहर से ही मूड कर गई जिससे यात्री को परेशानी उठानी पड़ी है
स्कूल के ऑटो ओर मैजिक भी लंबे समय तक जाम में अटके रहे
हमारी बात इस संबंध में सहायक स्टेशन मास्टर दिलखुश मीणा से हुई जिन्होंने बताया कि आज रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों की लगातार आवाजाही थी जिससे 45 मिनट तक रेलवे गेट बंद था जैसे हमें आदेश मिला गेट खोल दिया गया
इन सभी तथ्यों का एक ही निष्कर्ष है कि मंडी प्रशाशन को इसमें व्यस्था सुधारने की आवश्यकता है










