मध्य प्रदेश

*खिरकिया में महिला डॉक्टर व “मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट” की माँग तेज — नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों ने किया समर्थन*

खिरकिया में महिला डॉक्टर व “मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट” की माँग तेज — नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों ने किया समर्थन

रिपोर्ट:यश पांडे


खिरकिया।
क्षत्रिय राठौर युवा सेना, मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष किशोर राठौर के नेतृत्व में आज अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) महोदय, जनसुनवाई केंद्र खिरकिया को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया एवं तहसील मुख्यालय पर महिला डॉक्टर (स्त्री रोग विशेषज्ञ) की नियुक्ति एवं “मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट” (Mother & Child Care Unit) की स्थापना की माँग की गई।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार खिरकिया क्षेत्र की महिला जनसंख्या लगभग 43 हजार थी, जो अब बढ़कर 70 से 80 हजार के बीच अनुमानित है। इसके बावजूद आज तक यहाँ एक भी महिला डॉक्टर पदस्थ नहीं की गई है।
इस कारण क्षेत्र की महिलाओं को सामान्य जाँच, परामर्श एवं प्रसूति संबंधी उपचार के लिए हरदा या खंडवा जैसे दूरस्थ स्थानों का रुख करना पड़ता है।

प्रदेश अध्यक्ष किशोर राठौर ने कहा कि —

> “यह अत्यंत खेदजनक है कि इतने बड़े क्षेत्र में महिला स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है। सरकार द्वारा स्वीकृत पदों के बावजूद महिला डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई है। इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन शीघ्र नियुक्ति एवं इकाई की स्थापना करे, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।”

 

इस ज्ञापन पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रजीत कौर महेन्द्र सिंह खनूजा, नितिन गुप्ता, एवं पार्षदगण — नेहा रविंदु दुआ, सोनम पियूष सोनी, श्रीमती वंदना मलखान सिंह इलाहाबाद, श्रीमती रमाबाई सत्यनारायण गौर, श्रीमती लक्ष्मी संजय यादव, सुरेन्द्र आठनेरे, श्रीमती किरण नरेंद्र आठनेरे, राजेश मालाकार, श्रीमती फूलबाई छतरसिंह उइके, विजेन्द्र गौर, अनिल मालाकार सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर कर इस माँग का समर्थन किया।

सभी जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर कहा कि यह माँग महिलाओं के स्वास्थ्य अधिकार एवं जनहित से जुड़ा विषय है, जिसे प्राथमिकता से पूरा किया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!