*खिरकिया: ग्राम टेमलवाड़ी के सचिव मनोज पालीवाल सड़क दुर्घटना में घायल, हाथ पैर में फ्रैक्चर बी एल ओ की ड्यूटी पर थे मनोज जिला अस्पताल रेफर किया*





खिरकिया: ग्राम टेमलवाड़ी के सचिव मनोज पालीवाल सड़क दुर्घटना में घायल, जिला अस्पताल रेफर
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया तहसील के ग्राम टेमलवाड़ी में पदस्थ सचिव मनोज पालीवाल मंगलवार देर शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम सोनपुरा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और उनके हाथ व पैर में फ्रैक्चर हो गया।
उल्लेखनीय है सचिव मनोज पालीवाल अभी sir के कार्यों के blo की ड्यूटी भी कर रहे है
घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें तत्काल खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां वरिष्ठ समाजसेवी लालित पालीवाल, सचिव संघ के अध्यक्ष हरिहर शर्मा, प्रवीण पालीवाल तथा पत्रकार भजनलाल विश्नोई पहुंचे और घायल सचिव का हालचाल जाना। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।










