*गुरु नानक जयंती पर सिक्ख समाज ने खिरकिया में निकाली भव्य शोभा यात्रा*….. *(देखे वीडियो)* .*सिक्ख समाज के युवाओं ने किया शौर्य प्रदर्शन*…. *लंगर प्रसाद के आयोजन में सर्वसमाज के लोग हुए शामिल*… ….

—



गुरु नानक जयंती पर खिरकिया में निकली भव्य शोभा यात्रा
युवाओं ने दिखाया शौर्य, सर्व समाज ने लंगर में लिया प्रसाद
रिपोर्ट:यश पांडे




देखे वीडियो
खिरकिया। गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर खिरकिया नगर में सिक्ख समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा।
पंच प्यारों की अगुवाई में निकली शोभा यात्रा में सजीव झांकियों के माध्यम से गुरु नानक देव जी के उपदेशों और जीवन प्रसंगों का अद्भुत चित्रण किया गया। सिक्ख समाज के युवाओं ने पारंपरिक गातका कला का रोमांचक शौर्य प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक उत्साह से झूम उठे।
देखे वीडियो
नगरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया। गुरुद्वारा साहिब में हुए कीर्तन के दौरान संगत ने एक स्वर में सभी की खुशहाली और देश में शांति-सौहार्द की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में आयोजित विशाल लंगर में सर्व समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया, जिससे भाईचारे और एकता का अनुपम संदेश पूरे नगर में फैल गया।
—









