*ग्राम कूड़ावा का हुआ नाम रौशन* .. ….*कूड़ावा की बिटिया अवनी साध राजपूत का भारत सरकार के प्रतिष्ठित उपक्रम गेल इंडिया में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के रूप में चयन हुआ*, *बिटिया के दादा जी भगवान सिंह साध भी पुलिस विभाग में सेवा दे चुके है*





*ग्राम कूड़ावा का हुआ नाम रौशन* .. ….*कूड़ावा की बिटिया अवनी साध राजपूत का भारत सरकार के प्रतिष्ठित उपक्रम गेल इंडिया में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के रूप में चयन हुआ*, *बिटिया के दादा जी भगवान सिंह साध भी पुलिस विभाग में सेवा दे चुके है*
रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा जिले की खिरकिया तहसील का ग्राम कूड़ावा धार्मिक ओर सांस्कृतिक रूप से जान जाता है
इस बार ग्राम कूड़ावा की बिटिया अवनी साध राजपूत ने अपने गांव का नाम रौशन किया है अवनी का चयन एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर गेल इंडिया में हुआ है जो अपने आप में बड़ी बात है
अवनी ने उज्जैन के शासकीय महाविद्यालय से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक से किया है और कड़ी मेहनत और लगन से गेल इंडिया में सलेक्शन लिया है
उल्लेखनीय है अवनी के दादा जी भगवान सिंह साध जी भी किसान परिवार से होने के साथ साथ शासकीय सेवक भी रह चुके है वह पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त हुए है
गांव वालो ने भी बेटी की इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते है इसे गौरव का क्षण बताया है









