*धर्मनिष्ठ श्राविका श्रीमती चंदादेवी मेहता (शोक निवारण) तेरहवीं पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*



धर्मनिष्ठ श्राविका श्रीमती चंदादेवी मेहता (शोक निवारण) तेरहवीं पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया।स्थानीय धर्मनिष्ठ श्रावक,श्वेतांबर जैन समाज के संरक्षक, वरिष्ठ व्यवसायी अमरचंद मेहता की धर्मपत्नी और वरिष्ठ पत्रकार,श्वेतांबर जैन श्रीसंघ के सचिव, धर्मदास गण परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राजेश मेहता तथा जयपुर के बिल्डर व डेवलपर धर्मेंद्र मेहता की माताजी श्रीमती चंदादेवी मेहता जैन के निधन के उपरांत रविवार को तेरहवीं कार्यक्रम में आयोजित पगड़ी रस्म में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर थांदला से पधारे धर्मदास गण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत भंसाली ने उनके बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।उन्होंने स्व. श्रीमती चंदादेवी मेहता की धार्मिकता, सरलता और सौम्यता का विशेष रूप से उल्लेख किया, जो उनके व्यक्तित्व की पहचान थी।श्रीमती चंदादेवी मेहता को उनकी धर्मनिष्ठा और सरल स्वभाव के लिए हमेशा याद किया जाएगा।इस दौरान नातिन प्रशस्ति खटोड़ ने भी अपनी नानी के साथ बिताए गए मार्मिक और प्रेम भरे पलों को साझा किया, जिससे उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।
फोटो
पारिवारिक परंपरा के अनुसार, शोक निवारण कार्यक्रम में मेहता परिवार के सभी सदस्यों के ससुराल पक्ष ने पगड़ी और टोपी की रस्म अदा कर परिवार को ढांढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती चंदादेवी मेहता जैन का निधन 21 अक्टूबर कार्तिक कृष्णा अमावस्या की प्रभात बेला में हुआ था। यह तिथि जैन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि आज से लगभग ढाई हजार साल पहले इसी तिथि को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी को मोक्ष प्राप्त हुआ था। पगड़ी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रिश्तेदारों के अलावा समाजजन तथा शहरवासियों को मौजूदगी से मेहता परिवार के प्रति सभी का आदर और स्नेह
दर्शाता है।





