*छीपाबड़ वार्ड क्रमांक 12 में तीन घरों में लगी आग*….. *मंडी कॉम्प्लेक्स की श्याम बैटरी दुकान में भीषण आग से दहशत* ……. ….. *पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल की सक्रियता मौके पर पहुंचे*…. *(देखे वीडियो)* *पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया मौके का दौरा, प्रभावितों को शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने के निर्देश* ……. *(देखे वीडियो)*





<img src=”https://pandeyjinews24.in/wp-content/uploads/2025/11/IMG-20251128-WA0721-300×291.jpg” alt=”” width=”300″ height=”291″ class=”alignnone size-medium wp-image-7586″ />
छीपाबड़ वार्ड क्रमांक 12 में तीन घरों में लगी आग, मंडी कॉम्प्लेक्स की श्याम बैटरी दुकान में भीषण आग से दहशत
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया मौके का दौरा, प्रभावितों को शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने के निर्देश
रिपोर्ट:,यश पांडे
देखे वीडियो
खिरकिया। छीपाबड़ वार्ड क्रमांक 12 में देर रात अचानक तीन घरों में आग लगने से घरों को गंभीर नुकसान पहुँचा। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में अफरा–तफरी मचा दी। दूसरी ओर मंडी कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम बैटरी की दुकान में भी बीती रात भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक होने की आशंका है।
घटनाओं की जानकारी मिलते ही पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल तुरंत मौके पर पहुँचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर निर्देश दिए कि आग पीड़ित परिवारों को शासन की राहत योजनाओं का त्वरित लाभ उपलब्ध कराया जाए।
इस मौके पर
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर सोनी
नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता विजयंत गौर
भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यादव
भाजपा पार्षद पति अनिल जैन
भाजपा नेता रविंद्र दुआ
भी उपस्थित रहे।









