*ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, IAS संतोष वर्मा को मिला GAD (सामान्य प्रशासन विभाग ) का शो-कॉज नोटिस*… ….*IAS संतोष वर्मा की विवादित टिप्पणी पर सरकार की सख्ती संतोष वर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें* ….*अनर्गल टिप्पणी पर ब्राह्मणों के सख्त तेवर और राजपूत परिषद करनी सेना ने कड़ी आपत्ति जताई थी*

ब्राह्मण समाज की बेटियों पर अनर्गल बयानबाजी करने वाले IAS संतोष वर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग ने थमाया नोटिस
रिपोर्ट:यश पांडे

भोपाल। ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर की गई आपत्तिजनक और अनर्गल टिप्पणी के मामले में राज्य सरकार की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने IAS संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
रिपोर्ट: यश पांडे

हाल ही में सोशल मीडिया पर IAS वर्मा का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर बेहद विवादित और असंवेदनशील टिप्पणी कर दी थी। बयान सामने आते ही प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया। ब्राह्मण संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और बुद्धिजीवियों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए शासन से कार्रवाई की मांग की थी।
उल्लेखनीय है ब्राह्मण समाज पर अनर्गल टिप्पणी से राजपूत परिषद ओर करनी सेना ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी
मामले की गंभीरता को देखते हुए GAD ने IAS संतोष वर्मा से निर्धारित समय सीमा में स्पष्टीकरण देने को कहा है। विभाग ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि उनकी टिप्पणी से सामाजिक सौहार्द प्रभावित हुआ है और यह आचरण अखिल भारतीय सेवा नियमों के विपरीत है।

वहीं, कई शहरों में ब्राह्मण समाज द्वारा प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपने और कड़े कदम उठाने की मांग जारी है। संगठन इसे समाज के सम्मान पर चोट बताते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सरकार की ओर से संकेत मिले हैं कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर आगे विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।




