धर्म
*बिहार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं फ़टाके फोड़ मिठाई बाटी*





बिहार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं फ़टाके फोड़ मिठाई बाटी
रिपोर्ट:यश पांडे

मोरगढ़ी।शुक्रवार को बिहार में हुई मतगणना में एनडीए को मिली शानदार विजय पर आज शनिवार को मोरगढ़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड पर फटाके फोड़कर मिठाइयां बाटी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ललित पालीवाल ने बताया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने ऐतिहासिक बिहार विजय प्राप्त की है इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है इस दौरान भाजपा गुप्तेश्वर मंडल चारुवा के उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी दिनेश जगताप हजारी लाल धुर्वे पंकज साक्लले हुसैन खत्री यूसुफ खान विकाश जगताप आदि उपस्थित थे।









