*बिहार चुनाव में NDA गठबंधन की सरकार बन रही है एवं बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर आई हैं-राजेश वर्मा(भाजपा जिला अध्यक्ष)*…… *खिरकिया में भी बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने मनाया जश्न*





बिहार चुनाव में NDA गठबंधन की सरकार बन रही है एवं बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर आई हैं-राजेश वर्मा
रिपोर्ट:यश पांडे


विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार चुनाव में NDA गठबंधन की एकतरफा जीत तथा पुनः सरकार बनने पर कमलकुंज भाजपा कार्यालय पर आतिशबाजी कर एवं मिठाई वितरित कर जीत की खुशी मनाई गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा ने कहा कि बिहार की जनता ने जातिवाद ,क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को ओर विकास को अपना मत प्रदान किया हैं।
बिहार की जनता ने जंगलराज को लगातार नकारा हैं।
केंद्र में मान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा NDA गठबंधन की सरकार से बिहार की विकास की गति अब ओर तेज होगी ।
बिहार की यह जीत भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं बिहार के देवतुल्य जनता की जीत है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गेहलोद, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया, राजू कमेडिया प्रदीप पटेल देवीसिंह सांखला राजेश गोदारा बसंत सिंह राजपूत नितेश बादर,बंशीलाल पवार,सौरभ तिवारी सहित भाजपा नेता उपस्थित हुए
खिरकिया में बिहार में भाजपा की सरकार बनाने पर मना जश्न

*आज बिहार में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत की के अवसर पर खिरकिया भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ता ने मंडी के गेट सामने बिहार में जीत की मिठाई एवं पटाखे फोड़कर जश्न मनाया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत हेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय यादव नितिन गुप्ता मंडल महामंत्री हेमंत राजपूत सत्यनारायण गौर अनिल जैन सुरेंद्र अटनेरे हरनाथ साध राजू महिवाल ज्ञानी महाजन उमेश गीते उत्तम तिवारी राजेश गुप्ता सोनू तिवारी राजकुमार गढ़वाल संजय मीणा शांतिलाल जी मालाकार हरिओम बाँके अरुण जी पांडे दुर्गेश अंकिल द्वारका जी प्रसाद गौर जीतू बांके प्रताप जी राजपूत नुरुल्लाह कुरैशी सरवन जी बघेल प्रदीप राजपूत महेन्द्र शर्मा एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे









