*अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध छापेमार कार्यवाही में कुल 11 प्रकरण दर्ज*





*अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध छापेमार कार्यवाही में कुल 11 प्रकरण दर्ज*
रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा 15 नवम्बर 2025/ कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सुनील भोजन के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी ए.एस. बघेल व डी.एस. चौहान के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन की रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी भोजने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने हरदा के लाल स्कूल, बंगाली कॉलोनी तथा ग्राम अबगांवखुर्द, रन्हाईकलां, रहटाकला, रकत्या, सोमगांव, हसनपूरा, दीपगांव, ठाकुर ढाबा सिराली में दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 23 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, 34 पाव देशी मदिरा प्लेन व 9 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 590 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 11 प्रकरण दर्ज किये गए। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 67095 रूपये है।










