*वरिष्ठ पत्रकार राजेश मेहता की माताजी श्रीमती चंदा देवी मेहता (जैन)का निधन*…. *समाजनो सहित नगरवासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की*


रिपोर्ट:यश पांडे
खिरकिया। वरिष्ठ पत्रकार राजेश मेहता की माताजी श्री श्वेतांबर जैन संघ के श्रावक वरिष्ठ समाज सेवी अमरचंद जी मेहता की धर्मपत्नी श्रीमती चंदा देवी मेहता (जैन) आयु 80 वर्ष का निधन हो गया।
उनके निधन से नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई। वे एक धार्मिक, सरल एवं समाजसेवी स्वभाव की महिला थीं।
वरिष्ठ पत्रकार राजेश मेहता की माताजी के निधन की सूचना मिलते ही सोशल मीडिया पर सभी नगर वासियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ओर शोक संवेदनाएं व्यक्त की उनकी अंतिम यात्रा में भी बड़ी संख्या में नगरवासी ओर ग्रामीण शामिल हुए स्थानीय मुक्तिधाम खिरकिया में माताजी श्रीमती चंदा देवी जैन की अंत्येष्टि की गई
श्वेतांबर जैन संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी अनिल जैन ने माताजी की स्मृतियों को याद किया और कहा
स्वर्गीय माताजी श्रीमती चंदा देवी मेहता ने अपने जीवन में सदैव धर्म, सेवा और परिवार को सर्वोपरि रखा। ओर मेहता परिवार ने जो उनकी सेवा की वो सभी के लिए आदर्श है
उनके निधन की सूचना मिलते ही समाजजन, पत्रकार साथियों, जनप्रतिनिधियों एवं नगर के नागरिकों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
उनकी अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि में समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।




