*तिनका सामाजिक संस्था” की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई*




रिपोर्ट:यश पांडे
12 अक्टूबर 2025 को अंबेडकर भवन, खिरकिया में कराटे क्लास के दौरान “तिनका सामाजिक संस्था” की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में क्षेत्र के बच्चों, उनकी सुरक्षा और खेल से जुड़ी चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पार्षद अरुण पांडे और फूल बाई उइके, संस्था की सदस्य प्राजकता, संस्था की सचिव मना मंडलेकर (जिन्होंने हाल ही में मलेशिया टूर्नामेंट में भाग लिया), कोच रीना बचनिया और दीपेश सोलंकी सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खिरकिया क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास, सुरक्षा और खेल सुविधाओं में सुधार के लिए एक समिति बनाई जाएगी। यह समिति मिलकर क्षेत्र में बेहतर माहौल बनाने, बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगी।
मे ट्रेनर महिमा मरकाम सहबागि करुगी




