*समता महिला मंडल का सराहनीय कदम :खिरकिया में हुआ सफल रक्तदान शिविर* …. *(देखे वीडियो)* *कूल 72 यूनिट रक्त दान किया गया जिसमें 14 महिलाओं ने 58 पुरुषों ने रक्तदान किया* *रक्तदान महादान! समता महिला मंडल ने खिरकिया में रचा मानवता का उदाहरण* ….*(देखे वीडियो)* *महिला शक्ति ने दिखाया सामाजिक समर्पण :खिरकिया में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर* …… *खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समता महिला मंडल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन*

—
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो
खिरकिया। समता महिला मंडल के तत्वावधान में खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने भाग लेकर मानवता की मिसाल पेश की।
कूल 72 यूनिट रक्त दान किया गया जिसमें 14 महिलाओं ने 58 पुरुषों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रक्त संग्रह किया गया।
समता महिला मंडल की पदाधिकारियों ने बताया कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर समाज की सेवा करनी चाहिए।







कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक संस्थाओं एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में मंडल की अध्यक्ष ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।




