*खिरकिया में नवरात्रि महापर्व : पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने माँ दुर्गा के किए दर्शन*….*सभी दूर से फुल एकत्रित कर माला बनाने वाली टीमों की सराहना की*….*श्रद्धालुओं की सच्ची सेवा ओर परिश्रम से ही ननवरात्रि महापर्व भव्य होता है:कमल पटेल*… *देखे वीडियो*

—





*खिरकिया में नवरात्रि महापर्व : पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने माँ दुर्गा के किए दर्शन*….*सभी दूर से फुल एक जुट कर माला बनाने वाली टीमों की सराहना की*….*श्रद्धालुओं की सच्ची सेवा ओए परिश्रम से ही नवरारी महा पर्व भव्य होता है*
रिपोर्ट:यश पांडे

देखे वीडियो
। नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने खिरकिया पहुँचकर माँ दुर्गा के दर्शन किए और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ माँ दुर्गा की आराधना करते हुए उत्सव में शामिल हुए।
इस दौरान कमल पटेल ने विशेष रूप से उन टीमों की सराहना की जो दूर-दराज़ से फूल जुटाकर माँ दुर्गा की माला और सजावट का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि इनकी निष्ठा और परिश्रम से ही माँ दुर्गा के भव्य श्रृंगार संभव हो पाते हैं।
नवरात्रि महापर्व में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा।












