*खिरकिया में निकला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का भव्य पद संचलन* ….*(देखे वीडियो)* .*जगह जगह सामाजिक संगठनों ने किया पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन*

—
रिपोर्ट:यश पांडे
खिरकिया में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन
जगह-जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत एवं अभिनंदन
।
रिपोर्ट:यश पांडे
खिरकिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को नगर में संघ का भव्य पथ संचलन निकाला गया। संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासन और देशभक्ति के उत्साह के साथ शामिल हुए।
संचलन राजपूत छात्रावास से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अनमोल विहार कॉलोनी में भारत माता के मंदिर में आरती पूजा कर सम्पन्न हुआ। नगरवासियों में संचलन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह सामाजिक संगठनों, व्यापारियों एवं नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
आनंद नगर ने संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत हु नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा ने मातृशक्तियों के साथ पद संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया

महेश्वरी समाज ने पुष्प वर्षा कर पद संचलन का स्वागत अभिनंदन किया
महेश्वरी समाज के अध्यक्ष पूनम सोनी ने इसे बहुत से हर्ष ओर सौभाग्य बताया ओर संघ के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की

वरिष्ठ समाज सेवी प्रतिष्ठित व्यापारी भारत जी हेडा के द्वारा ओर समस्त हेडा परिवार के द्वारा हाई स्कूल के सामने पुष्प वर्षा कर संघ के पद संचलन का स्वागत किया गया
अमोल विहार कॉलोनी में भी आदेश जैन चंदू सैनी ओर वरिष्ठ समाज सेवियों ने पुष्प वर्षा कर पद संचलन का स्वागत अभिनंदन किया
इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ अनुशासन, एकता और संगठन का संदेश दिया गया। संचलन में नगर के प्रख्यात कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।
—




