Uncategorized
*जिला जनसंपर्क कार्यालय हरदा के वरिष्ठ कर्मचारी श्री गजानन अहीरे का आकस्मिक निधन*

—
जिला जनसंपर्क कार्यालय हरदा के वरिष्ठ कर्मचारी श्री गजानन अहीरे का आकस्मिक निधन
रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा — जिला जनसंपर्क कार्यालय हरदा के वरिष्ठ कर्मचारी (हेल्पर) श्री गजानन अहीरे का दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को हृदय गति रुकने के कारण जिला अस्पताल हरदा में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया।
श्री अहीरे लम्बे समय से जिला जनसंपर्क कार्यालय हरदा में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके निधन से कार्यालय परिवार में शोक की लहर है। सहयोगियों ने उनके सरल स्वभाव और समर्पित कार्यशैली को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
—




