*हरदा में विशाल 2 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन*

*हरदा में विशाल 2 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन*

कमल पटेल , पूर्व कृषि मंत्री मध्य प्रदेश शासन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में खिलता कमल जनकल्याण सामाजिक संस्थान के सौजन्य से तथा आर.पी. फाउंडेशन के सहयोग से पीपुल्स हॉस्पिटल, भानपुर भोपाल द्वारा दो दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सनफ्लावर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, हरदा में किया गया।


यह शिविर आर.पी. फाउंडेशन एवं पीपुल्स ग्रुप के वाइस चेयरमैन एवं फाउंडेशन के संस्थापक रोहित पंडित के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आर पी फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाना है। आर.पी. फाउंडेशन केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में भी निरंतर कार्यरत है।
“आर.पी. फाउंडेशन और पीपुल्स हॉस्पिटल का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य और सेवा की पहुँच सुनिश्चित करना है। यह पहल जनसेवा और सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है।”
दो दिवसीय शिविर में कुल 6771 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान —
400 से अधिक ईसीजी,
200 से अधिक सोनोग्राफी,
700 से अधिक आर.बी.एस.,
500 से अधिक डिजिटल एक्स-रे,
एवं 3000 से अधिक रक्त जांचें की गईं।
सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं, जबकि लगभग 300 गंभीर मरीजों को उन्नत उपचार के लिए भोपाल ले जाने हेतु चिन्हित किया गया। साथ ही 50 से अधिक समाजसेवियों ने रक्तदान कर जनसेवा की मिसाल पेश की।

आरपी फाउंडेशन के सचिव एवं पीपुल्स विश्वविद्यालय के कार्यकारी निदेशक अंकित द्विवेदी ने बताया कि आर पी फाउंडेशन की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जन सेवा कार्ड उपलब्ध है, जिसके माध्यम से नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सहायता से जुड़ी सुविधाएँ प्राथमिकता के साथ प्रदान की जाती हैं।
इस अवसर पर कमल पटेल जी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सुश्री मंजू दादू, आर.पी. फाउंडेशन के अनिरुद्ध पंडित, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, एवं अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




