*भण्डारी परिवार के पिपलानी में कुलदेवता भैरूजी पर चढ़ाया चूरमा, विधायक डॉ. दोगने व पूर्व जिलाध्यक्ष पवार हुए शामिल*

—
भण्डारी परिवार ने भोपाल पिपलानी में कुलदेवता भैरूजी पर चढ़ाया चूरमा, विधायक डॉ. दोगने व पूर्व जिलाध्यक्ष पवार हुए शामिल


।
रिपोर्ट:यश पांडे
भोपाल आज भण्डारी परिवार, भोपाल द्वारा पिपलानी स्थित कुलदेवता भैरूजी मंदिर में पारंपरिक रूप से चूरमा चढ़ाया गया। इस धार्मिक आयोजन में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुगन भण्डारी के विशेष आमंत्रण पर विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने एवं पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान भण्डारी परिवार की ओर से विधायक डॉ. दोगने और पूर्व जिलाध्यक्ष पवार का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सुभाष जी एवं नरेश जी एवं भण्डारी परिवार द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी सुगन भंडारी का सम्मान किया गया
इसअवसर पर ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, बैंगलोर, नागपुर, भोपाल एवं खिरकिया से भण्डारी परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। धार्मिक उत्साह और पारिवारिक एकता के इस आयोजन में श्रद्धा एवं सौहार्द का अनोखा संगम देखने को मिला।
—




