*अनाउंसमेंट के उलट आया रिजर्वेशन बोगी की स्थिति भागदौड़ की स्थिति में देर रात परेशान हुआ ट्रेन में चढ़ने के लिए परिवार*…. *खिरकिया रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की लाबरवाही ओर यात्रियों की परेशानी के संबंध में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी ऊईके से शिकायत करेंगे भाजपा नेता रविंद्र दुआ* … *खिरकिया रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे अधिकारियों की लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली के चलते रोजाना परेशान होते हैं सैकड़ों यात्री:रविंद्र दुआ* …

अनाउंसमेंट के उलट आया रिजर्वेशन बोगी की स्थिति — भागदौड़ की स्थिति में देर रात परेशान हुआ ट्रेन में चढ़ने के लिए परिवार
खिरकिया रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे अधिकारियों की लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली के चलते रोजाना परेशान होते हैं सैकड़ों यात्री


खिरकिया । खिरकिया रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं का अंबार है । स्टेशन पर तैनात रेलवे के अधिकारी कर्मचारी रेल मुसाफिरों को ट्रेन के आने जाने और बोगी पोजीशन के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं देते हैं जिसके चलते अचानक ट्रेन आने पर अफरा तफरी माहौल बनता है । इसमें सबसे ज्यादा परेशानी सीनियर सिटीजन यात्री को होती है । इस प्रकार का एक घटनाक्रम बुधवार गुरुवार दरमियानी रात को कामायनी एक्सप्रेस 11071 के खिरकिया रेलवे स्टेशन पर हुआ । शहर के व्यापारी रविंद्र दुआ ने बताया कि उनके परिजन जिसमें उनकी माता श्री जो कि सीनियर सिटीजन है उम्र करीब 70 वर्ष है वे खिरकिया से दमोह के लिए इस ट्रेन से यात्रा कर रही थी । रात करीब 12:45 मिनट कामायनी एक्सप्रेस के आने के पूर्व यह बताया गया कि एसी बोगी ट्रेन के इंजन से 17 वें नंबर पर आएगी इसके बाद यह अनाउंसमेंट कर दिया गया । अनाउंसमेंट के बाद दुआ परिवार यात्रा के लिए प्लेटफार्म के आखिरी हिस्से में अपने परिवार के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए खड़े हो गए । इसके बाद जैसे ही अचानक ट्रेन में प्लेटफार्म पर आना शुरू किया तो यह दिखाई दिया कि जिस बोगी में दुआ परिवार को यात्रा करना है वह रेलवे इंजन के बिल्कुल सट कर लगी हुई है । अचानक बोगी की स्थिति आगे होने के कारण परिवार एवं अन्य यात्रियों को रात्रि के समय बोगी की तरफ दौड़ना पड़ा जिसमें सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा परेशानी हुई । करीब 1 मिनट के स्टॉपेज के दौरान जैसे तैसे परिजनों को ट्रेन में चढ़ाया गया । अचानक एसी कंपार्टमेंट बोगी की पोजीशन में फेर बदल बताने पर पूरे परिवार को पीछे से आगे की ओर कई मीटर तक भागना पड़ा जिससे महिला यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई इसी बीच ट्रेन भी चलना शुरू हो गई जैसे तैसे परिजनों को स्लीपर में चढ़ाया गया जिसमें परेशान होते हुए वह अपनी अपनी सीट पर पहुंचे । रविंद्र दुआ ने बताया कि खिड़कियां रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को यह परेशानी से रोजाना परेशान होना पड़ता है प्लेटफार्म पर कहां पर कौन सी बोगी आएगी इस बारे में सूचना देने वाले डिस्प्ले लगे तो है लेकिन चालू तक नहीं हुए हैं । स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी भी यात्रियों को पूछने पर भी ट्रेन के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं देते हैं जिसके कारण यात्री परेशान होते रहते हैं अचानक ट्रेन आने की स्थिति में यात्री परेशान हो जाते हैं और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है । रविंद्र दुआ ने बताया कि स्टेशन पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों की कार्यशैली की शिकायत डीआरएम एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों को आज ही अवगत करा दिया है लिखित शिकायत भी दी है । रेलवे स्टेशन पर करोड़ों की लागत से निर्माण तो किया जा रहे हैं लेकिन दोनों प्लेटफार्म पर अंतिम छोर पर यात्रियों के बैठने के लिए कोई भी व्यवस्था एवं सुरक्षा के मद्देनजर रोशनी व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है ।
भाजपा नेता रविंद्र दुआ ने कहा खिरकिया रेलवे स्टेशन पर जो यात्रियों को परेशानी जा रही है उसकी शिकायत पूर्व कृषि मंत्री कमल जी पटेल और केंद्रीय मंत्री डीडी उईके से भी करेंगे
रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार की अव्यवस्थाओं के चक्कर में परेशान हो रहे यात्रियों के संबंध में जब स्टेशन मास्टर दिलखुश मीणा से मोबाइल नंबर 8504934002 , एवं स्टेशन पर ही तैनात रेलवे कर्मचारी अविनाश के मोबाइल नंबर 8109690476 पर कई बार फोन लगाया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया ।




