*शारदीय नवरात्रि विशेष पहल – कन्या जन्म पर होगी निःशुल्क डिलेवरी* *सोमानी हॉस्पिटल एवं मदर केयर, हरदा का सराहनीय कदम* * *हरदा जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने की सराहना*… *देखे वीडियो* … *हमारा उद्देश्य बेटी बचाओ: डॉ.सोमानी (शिशु रोग विशेषज्ञ डायरेक्टर सोमानी हॉस्पिटल)* … *(देखे वीडियो)*

रिपोर्ट: यश पांडे


देखे वीडियो
हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने की सराहना
डॉ.सोमानी डॉ.प्रेरणा अग्रवाल
हरदा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर, जब सम्पूर्ण देश माँ दुर्गा की आराधना करता है, उसी शक्ति स्वरूपा कन्या के जन्म को सम्मान देने के लिए *सोमानी हॉस्पिटल एवं मदर केयर, हरदा* ने एक अनोखी और प्रेरणादायी पहल की है।
हॉस्पिटल के संचालक *डॉ. पवन सोमानी* ने बताया कि 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर (नवमी ) तक यदि किसी भी परिवार में कन्या का जन्म *सोमानी हॉस्पिटल* में होता है, तो उस डिलीवरी का पूरा खर्च पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
👉 *डॉ. प्रेरणा धमनानी अग्रवाल *ने कहा –
“कन्या सिर्फ एक बेटी नहीं, वह माँ दुर्गा का ही स्वरूप है। हमारा यह छोटा-सा सेवा संकल्प है। चाहे नॉर्मल डिलेवरी हो या सी-सेक्शन, किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह योजना सभी जाति और धर्म की महिलाओं के लिए समान रूप से लागू होगी।”
🌸 नवरात्रि में जहाँ नौ देवियों की पूजा की जाती है, वहीं यह पहल समाज को यह याद दिलाती है कि –
“हर बेटी माँ दुर्गा का आशीर्वाद है।”
📍सोमानी हॉस्पिटल, हरदा – 9977465888
📍 मदर केयर, हरदा –
9111 -901-902




