*किसानों के हितों के संबंध में भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन*

प्रेस विज्ञप्ति भाजपा
*किसानों के हितों के संबंध में भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन*


भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा के द्वारा किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश के मान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें मांग की गई कि अतिवृष्टि के कारण हरदा जिला के किसानों की खरीफ की फसल सोयाबीन नष्ट हो गई है । जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। जिससे आने वाली रबी की फसल की खेती करने में समस्या उत्पन होगी। अतः किसानों की सोयाबीन फसल का शीघ्र अतिशीघ्र सर्वे कराकर राहत राशि प्रदान करने एवं फसल का बीमा प्रदान करने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा ने बताया कि हरदा जिले में रवि की फसल के लिए शीघ्र उर्वरक उपलब्धता एवं व्यवस्था सुचारू करने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि हरदा जिले के किसानों को आगामी रवि फसल के लिए उर्वरक की अतिशीघ्र व्यवस्था कर जिला सहकारी समिति के माध्यम से समिति के खातेदार किसानों एवं अन्य किसानों को नगद में उर्वरक वितरण की व्यवस्था की जाए। क्योंकि सहकारी समितियो में खातेदार किसानों की संख्या लगभग 30 हजार है और जिले में लगभग एक लाख किसान है । जिले के शेष किसान जो समिति के खातेदार नहीं है उन्हें समिति के माध्यम से नगद खाद ऋण पुस्तिका के ऋण पुस्तिका के आधार पर नगद में उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। जिससे किसान असुविधा से बचेंगे। जिले के 5 एकड़ से कम रकबा वाले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, महामंत्री राजेश गोदारा बसंत सिंह राजपूत,जिला पंचायत सदस्य ललित पटेल, सोनतलाई मंडल अध्यक्ष बंशीलाल पंवार,युवा मोर्चा जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह तोमर,जिला मंत्री दीपेश विश्नोई, लोकसभा के it सह प्रभारी आशुतोष गोस्वामी,विशाल सेंगवा आदि उपस्थित रहें।




