मध्य प्रदेश
*खाद उर्वरक को लेकर बोले हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन*… ..*देखे वीडियो* *किसान भाई चिंता ना करे खाद पर्याप्त मात्रा में उबलब्ध होगा* *मक्के का रकवा बढ़ने से यूरिया की डिमांड पिछले साल से अधिक बड़ी है:,कलेक्टर*


रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो
खाद उर्वरक को लेकर हरदा जिले में इन दिनों किसान परेशान है जगह जगह किसानों की भीड़ भी देखी जा रही है कल खिरकिया हरदा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम भी हुआ है
इन सवालों को लेकर हमने हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से बात की है
हरदा कलेक्टर ने हमे बताया कि किसान भाई चिंता ना करे खाद पर्याप्त मात्रा ने उपलब्ध ओर ओर भी जल्द की खाद की रैक लगाने वाली है
पिछले साल की तुलना में इस साल हरदा जिले में मक्के का रकवा बड़ा हुआ है इसी लिए यूरिया की मांग बड़ी है
हरदा कलेक्टर से हमने डीएपी के विकल्प के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा किसान भाई चार्ट देखे डीएपी के विकल्प के रूप में भी उर्वरक उपलब्ध है खाद की पर्याप्त मात्रा होगी किसान भाई चिंता ना करे




